लखनऊ। किसान आंदोलन के बीच यूपी में सियासत बढती ही जा रही है। इसी बीच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान आया है। उन्होंने ट्विट में कहा है कि यूपी या देश के किसान आंदोलित नहीं है। किसान जानते हैं कि 6000 रु. उनके खाते में कांग्रेस ने नहीं मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने पहुंचाए हैं। किसानों से अपील है कि इन कांग्रेसियों के चक्कर में न पड़ें ये कांग्रेस किसान, कृषि और देश के विकास की विरोधी है।
बता दें कि किसानों और केन्द्र सरकार के बीच बैठक जारी है। खबर आ रही है कि दिल्ली-सिंघु बॉर्डर पर किसानों का कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन अभी भी जारी है। खबर यह भी है कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ विज्ञान भवन में बैठक के लिए गए किसान ब्रेक के दौरान, सरकार द्वारा किए गए खाने के प्रबंध की जगह अपने लाए हुए खाने को बांटकर खाते नजर आए।
किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी के महासचिव श्रवण सिंह पंढेर ने कहा कृषि कानूनों में संशोधन से बात बनने वाली नहीं है, कृषि कानून रद्द करने के अलावा कोई और चारा नहीं है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि कांग्रेस किसान, कृषि और देश के विकास की विरोधी, चक्कर में न पड़ें ।