भारतीय संस्कृति से दूरी के कारण पारिवारिक संस्कार हो रहे खत्म


मोतिहारी : शनिवार को ज्ञानबाबू चौक स्थित संघ कार्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा दीपावली की पूर्व संध्या पर परिवार मिलन सह दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विभाग प्रचारक रौशन राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि जबसे हमने अपनी भारतीय सभ्यता और संस्कृति को भुलाकर पाश्चात्य संस्कृति की ओर कदम बढाया है, तबसे हमारे पारिवारिक संस्कार खत्म होने लगे हैं। पहले हमारे परिवार के सभी सदस्य साथ में जुड़कर रहते थे परन्तु आज सभी लोग अलग अलग घरों में दूरी बनाकर रहने लगे हैं। जब हम अपने परिवार के साथ जुड़कर नहीं रह सकते तो देश को कैसे जोड़कर रख सकेंगे।

मौके पर जिला संघचालक सुशील कुमार पाण्डेय, जिला कार्यवाह कृष्ण कुमार, नगर संघचालक डा॰ राजेश कुमार श्रीवास्तव, सह नगर संघचालक उदय शंकर सिंह, मनोज क्याल, विजय कुमार, गौतम विश्वकर्मा, अभिषेक पाण्डेय, विश्व हिन्दू परिषद् के अशोक कुमार, दीपक कुमार, पृथ्वी नारायण श्रीवास्तव, गायत्री पाण्डेय, सुनिता क्याल, गुड़िया शर्मा, राष्ट्र सेविका समिति से श्रीमती ज्योति जी, उत्पल कुमार आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *