यूपी पुलिस के उच्चाधिकारियो के आदेश को नहीं मानते पीजीआई थाने के एक दरोगा!
2024 में ट्रांसफर के बाद भी दरोगा रजित कुमार मिश्रा नहीं छोड़ रहे पीजीआई थाना !
डीसीपी, साऊथ के अंतर्गत आने वाले पीजीआई थाने के दरोगा हैं रजित कुमार मिश्रा।
रजित का 2024 में हुआ था ट्रांसफर, पुलिस विभाग नें एक बार फिर भेजा रिमाइंडर
लखनऊ। योगीराज में खाकी का जलवा है। मेरा व्यंगात्मक लहजा भले ही आपलोगों को सही ना लग रहा हो लेकिन सच्चाई यही है। सेाचिये, थाने के एक दारोगा का 30 अगस्त 2024 को ट्रांसफर हो गया लेकिन साहेब अभी तक थाने में ही डटे हैं। जाने का नाम ही नहीं ले रहे। इससे शर्मनाक बात और क्या हो सकती कि डीजीपी के आदेश की धज्जियां थाने का एक दारोगा उड़ा रहा है। जी हां,बात राजधानी के पीजीआई थाने की है। पीजीआई थाने पर तैनात दारोगा दारोगा रजित कुमार मिश्रा ने अपनी मजबूत पैरवी के दम पर ट्रंासफर होने के 11 माह बाद भी यहां पर खूंटा गाड़े बैठे हैं।

बताया जाता है कि श्री मिश्रा के पास कल्ली पश्चिम और आसपास के इलाके का जार्च है,जिसका मोह इनसे छूट नहीं रहा है। डीसीपी,दक्षिणी से लेकर डीजीपी आफिस में श्री मिश्रा के कुछ रहनुमा बैठे हैं,जो हर बार इनका तबादला रुकवा देते हैं। बताया जाता है कि हाल ही में पुलिस मुख्यालय से इनका रिमाइंडर भेजा लेकिन साहेब जाने को तैयार नहीं हैं। इससे साबित होता है कि राजधानी में दारोगा पर पुलिस मुख्यालय का कोई दबाव नहीं है।