शिक्षण संस्थान ने 700 बकरियों को निशुल्क दवा पिलाने का रखा लक्ष्य


पटना: समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान के द्वारा चलाये जा रहे पर्ल परियोजना के माध्यम से प्रखंड बगहा एक के 8 पंचायतों में ङिवामिग शिविर लगा कर पालन हेतु रखे गये 700 बकरियों को निशुल्क दवा पिलाने का लक्ष्य रखा है।

जिसमें चौबरिया मुसहर टोली बकीय , दलित बस्ती पूर्वी लगुनहा, सिक्टौर, मुरली, सलहा- बरिअरवा, बहुअरवा एवं दुसादीपट्टी शामिल है। परियोजना के द्वारा ङिवामिग शिविर लगा कर महादलित व दलित सामुदाय के पालन हेतु रखे गये 700 बकरियों को निशुल्क दवा पिलाया।

ङिवामिग शिविर का उदधाटन करते हुए संस्था के सचिव सिद्धार्थ ने कहा कि समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान एक समाजिक संगठन है। जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में पिछङे लोगों को आगे बढ़ाने एवं प्रेरित करना है। संस्था खेती, शिक्षा, स्वास्थ्य जीविकापार्जन से जुड़ी पशु पालन व समाजिक मुद्दों दहेज़ प्रथा, बाल मजदूरी, बाल विवाह जैसी मुद्दों पर कार्य कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि पर्ल परियोजना प्रखंड के 6 पंचायतों के 8 महादलित बस्तियों में कार्य कर रहा है। परियोजना का मुख्य उद्देश्य दलित, महादलित, अतिपिछङा समाज के लोगों को समाजिक व आर्थिक रूप से सबल बनाने मे सहयोगात्मक सहयोग देना।

इस अवसर पर परियोजना समन्वयक अनिरुद्ध महतो, अमित सिंह, मुन्ना यादव, शीला देवी, कृष्णावती देवी, नंदा देवी समेत दर्जनों की संख्या में लोग शामिल थे।

रिपोर्ट: विजय कुमार शर्मा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *