जेल में बंद महिला बंदियों तथा उनके नौनिहाल बच्चों को गर्म कपड़े तथा जूते मोजे बांटे | BREAKING NEWS


मायूस चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास जारी रहेगा -डॉ मेजर एस. पी. सिंह

जेल में बंद महिला बंदियों तथा उनके नौनिहाल बच्चों को गर्म कपड़े तथा जूते मोजे बांटे/ सामाजिक कार्यों के द्वारा निरंतर जरुरतमंदो की सेवा कर रहा समाजसेवी संगठन कलाम फाउंडेशन नें जिला कारागार बहराइच में निरुद्ध लगभग 80 महिलाओ तथा उनके नौनिहाल बच्चों को शाल, गरम कपडे तथा जूता मोजा बांटा! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलाम फाउंडेशन के संरक्षक डॉ. मेजर एस. पी. सिंह, जेल अधीक्षक राजेश यादव वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी भागवत शुक्ला, जनपद की वरिष्ठ समाज सेविका शिखा त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की!

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलाम फाउंडेशन के संस्थापक अमर सिंह बिसेन ने बताया कि कलाम फाउंडेशन निरंतर जरूरतमंदों एवं शोषित तथा वंचितों के उद्धार के लिए प्रयासरत रहेगा! कलम फाउंडेशन के संरक्षक डॉ मेजर एसपी सिंह ने कहा की मायूस और जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाना कलाम फाउंडेशन की प्राथमिकता है!

जेलर आनंद शुक्ला ने अपनी उत्साहवर्धन करने वाली पंक्तियों के द्वारा बंदियों का उत्साह बढ़ाया तथा कलाम फाउंडेशन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया! कार्यक्रम में कलाम फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास जायसवाल धोनी, प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग दिव्या पोरवाल, प्रदेश सचिव संजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, अतुल प्रताप सिंह, प्रोफेसर कृष्ण कुमार, दीपक मिश्रा, सैयद जायर नकवी समेत कलाम फाउंडेशन के कई अन्य सदस्य मौजूद रहे l


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *