अस्पाल के कर्मचारी ड्यूटी नही जा पा रहे गंदगी व पाने भरा होने के कारण
नगर परिषद बेखबर
खनियाधाना नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 10 पुरानी अस्पताल चौराहे पर बने शासकीय अस्पताल के क्वार्टर जिनमें शासकीय अस्पताल के कर्मचारी निवास करते हैं इन क्वार्टरों के सामने गंदगी, बारिश का पानी भरा हुआ है जिससे अस्पताल के कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं जा पा रहे हैं एक और कोरोना महामारी से हमारा भारत देश जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर नगर परिषद की बेरुखी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. यहां पर बारिश होने के कारण क्वार्टर के सामने करीब एक एक फिट गंदा पानी भरा हुआ है पर अस्पताल के कर्मचारियों ने सीएमओ से शिकायत की तो सीएमओ का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
अब आखिर इन शासकीय कर्मचारियों की सुनेगा कौन
सीएमओ से जब हमारी टीम ने भी बात की तो सीएमओ ने कहा है कि हमने पीडब्ल्यूडी वालों से बोल दिया है वह उसका काम करवा रहे हैं. जबकि गंदगी और गंदा पानी निकालने की जवाबदारी नगर परिषद की होती है और नगर परिषद सीएमओ विनय भट्ट यह जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी के ऊपर सौंप रहे हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि नगर परिषद का इस और कोई ध्यान नहीं है. अगर इस गंदगी व गंदा पानी से बीमारी फैलती है तो बीमारी से लड़ना बड़ा मुश्किल हो जाएगा यहां की हालत बद से बदतर हैं फिर भी नगर परिषद इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.