आगरा। ममता भारद्वाज: ताजनगरी आगरा में दुनिया कि सबसे खूबसूरत ईमारत ताजमहल कोरोना संकट के चलते पर्यटको के लिए बन्द है पर अब ताजमहल के दीदार की हसरत रखने वाले पर्यटक ताज का दीदार कर सकेंगे। ताजमहल के दीदार को छूट मिल गयी है। ताजमहल के साये में बने ताज व्यू पॉइंट को पर्यटको के लिए खोल दिया गया है।
आपको बता दें की आगरा विकास प्राधिकरण ने ताज व्यू पॉइंट को पर्यटको के लिए शुरू कर दिया है। अब पर्यटक ताजमहल का दीदार ताज व्यू पॉइंट से कर सकेंगे। संगेमरमरी ईमारत ताजमहल के दीदार की हसरत सभी की होती है पर ताज का दीदार होना इस महामारी में मुश्किल हो गया था। ताज व्यू पॉइंट से ताजमहल का दीदार करने आ रहे पर्यटको की थर्मल स्क्रीनिंग भी कि जा रही है।
वही जबसे तजमहल के दीदार के रिश्ते लोगों के लिए खुले हैं तबसे ताज दीदार कर रहे पर्यटक ताजमहल के साथ जमकर सेल्फी ले रहे है और फ़ोटो सूट करा रहे है। काफी समय के बाद पर्यटक ताज का दीदार और एक साथ एन्जॉय करते नज़र आ रहे हैं।