पटना। विजय कुमार शर्मा। परसा पंचायत वार्ड नंबर दो के सैकड़ों दलितों ने छठ घाट अतिक्रमण को लेकर गुरुवार को प्रर्दशन किया। बताया जा रहा है कि इस वार्ड में पांच सौ दलितों का परिवार है जो एक किलोमीटर दूर वार्ड नंबर आठ में सरकारी आम गैरमजरुआ भूमि में छठ पूजा करने जाते हैं।
दलित महिलाओं में पूर्व समिति सदस्य शांति देवी ने बताया कि इस छठ घाट पर छठ पूजा पिछले एक सौ वर्षों से होता है परन्तु इस वर्ष बोली महतो ने छठ घाट की भूमि पर अपना करकट नुमा पक्का का मकान बनाने के साथ दो सिरसोप्ता को मिट्टी से ढक दिया है। जिससे इन दलितों में आक्रोश व्याप्त है।
प्रर्दशनकारी महिलाओं में सुनीता देवी, चिंता देवी, सुमित्रा देवी, गीता देवी, सुशिला देवी, रीता देवी आदि ने बताया कि इस गांव के दबंगों द्वारा हम दलितों को छठ पूजा से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिला पदाधिकारी को एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा गया है। अगर छठ पूजा से पहले इस अतिक्रमण को नहीं हटवाया गया तो बस्ती के सभी लोग सड़क जाम पर उतारू होगें।
इधर पंचायत के मुखिया सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि दो रोज पूर्व इसकी पंचायती किया गया था। जिसमें इस छठिया घाट पर घर बनाने वाले को भूमि खाली करने कि हिदायत दी गई थी। परंतु उसने कहा कि घर बनाये गये भूमि के बदले दूसरे जगह भूमि खरीद कर देंगे। जिससे दलितों में तनाव है।