भाजपा सरकार की उलटी गिनती शुरू -अखिलेश यादव


अखिलेश के काफिले की गाड़ियों का आठ लाख रुपये का चालान

ब्यूरो, लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भाजपा पर तीखा हमला बोला। कहा कि भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो गई है। अगले चुनाव में सरकार बदल जाएगी। अभाविप प्रकरण पर तंज करते हुए कहा कि अखिल भारतीय वीडियो पिटाई का प्रसारण हुआ तो छात्रों को दुख हुआ होगा। यह परिषद और वाहिनी के बीच की लड़ाई है। बिना योगी का नाम लिए कहा कि वह भाजपा के सदस्य न होते हुए भी कितने लोगों का हक मारकर कुर्सी पर बैठे हैं।

पार्टी मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता में सपा प्रमुख ने कहा कि स्कूलों को इसलिए बंद किया जा रहा है, ताकि लोग पढ़-लिखकर सवाल न पूछें। निजी विश्वविद्यालय बिना मान्यता के कोर्स चला रहे हैं। अभाविप द्वारा सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभार के आवास पर प्रदर्शन के सवाल पर कहा कि मैं प्रतिक्रिया देकर उन्हें महत्व नहीं देना चाहता। हमारे बोलने पर ही वो कुछ डिमांड कर देंगे।

अगर उनमें जरा भी सम्मान बचा है तो इस पर विचार करना चाहिए। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद से जुड़े प्रश्न पर कहा कि मैं किसी भी वेल्यू नहीं बढ़ने दूंगा। भाजपा विधायक केतकी सिंह की टोंटी चोरी वाली टिप्पणी पर कहा कि एक वरिष्ठ अधिकारी और एक ओएसडी ने यह साजिश रची थी। उस आरोप पर आवास को गंगाजल से धोया गया था।

भाजपा भले ही इसे भूल गई हो, लेकिन मैं कभी नहीं भूलूंगा। पंचायत की मतदाता सूची में नाम काटने के सवाल पर कहा कि भाजपा एक भी वोट नहीं कटवा पाएगी। हमारे कार्यकर्ता एक-एक वोट का ध्यान रखेंगे। जीएसटी दरों में बदलाव के प्रश्न पर कहा कि ये बदलाव सिर्फ चुनावों के कारण किए गए हैं, परंतु मुनाफाखोरी कम नहीं होगी।

पत्रकार वार्ता के दौरान सपा मुखिया ने एक व्यक्ति की गाड़ी का चालान होने की शिकायत पर कहा कि आपका तो कम चालान हुआ है। हमारे काफिले की गाड़ियों का आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आठ लाख रुपये का चालान हुआ है। मैं वो ट्रेस करूंगा कि सिस्टम चलाने वाला भाजपा का है कि किसका है। हम तो राजनीतिक पार्टी के खाते से चालान भर देंगे, लेकिन गरीब लोग इतना पैसा कहा से लाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने हमें ऐसी गाड़ी दी है, जिससे चला नहीं जा सकता। हम भी समय आने पर देखेंगे कि कौन सी गाड़ी किसको देनी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *