झारखण्ड। विश्वेश तिवारी: आज झारखण्ड मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ट्वीट कर कोरोना वारियर्स की लगन और मेहनत की प्रसंशा की। हेमन्त सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वारियर्स जिस लगन और निष्ठा से झारखण्डवासियों की सेवा कर रहे हैं, वह अद्भुत है। मैं सभी कोरोना वारियर्स चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी तथा अन्य सभी को धन्यवाद देता हूं, जोहार करता हूं। हमें मिलकर कोरोना के संक्रमण को परास्त करना है।
दरअसल, मुख्यमंत्री को रिम्स प्रबंधन ने जानकारी दी कि एक कोविड मरीज, जिसकी आंत फट गई थी। उसका आपातकालीन ऑपेरशन किया गया। मरीज हेपटाइटिस-बी से भी संक्रमित है। आपरेशन से संक्रमण का खतरा अधिक होने के बावजूद मरीज की जान बचाने के लिए ऑपेरशन किया गया। मरीज की स्थिति अभी स्थिर है। यह बात सुनते ही मुख्यमंत्री बहुत प्रशन्न हुए और उन्होंने झारखण्डवासियों की सेवा कर रहे कोरोना वारियर्स की प्रसंसा करते हुए उनका धन्यवाद् भी किया।