बिजनौर के चांदपुर में घटिया सामग्री से बन रही सड़क को लेकर भड़के क्षेत्र वासी। सड़क का कार्य कराया बंद।सड़क में मानक के अनुसार मेटेरियल ना लगाएं जाने का लगाया आरोप।आरोप है कि ठेकेदार 6इंच की जगह कर रहा है 2.50 का निर्माण।मौके पर पहुंचे अधिशासी अधिकारी अनुज कौशिक व जेई उमेश कुमार ने मौके पर की जांच
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के चांदपुर नगर पालिका क्षेत्र का है जहां मोहल्ला कायस्थान (शांतिकुंज) सरगम सिनेमा के सामने वाली गली में सीसी रोड का निर्माण हो रहा था बता दें कि इस निर्माण कार्य में क्षेत्रवासियों व सभासद ने मौके पर पहुंचकर देखा तो निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं हो रहा था क्षेत्रवासियों ने सभासद के साथ मिलकर मौके पर निर्माण कार्य को रुकवा दिया आरोप लगाया कि निर्माण कार्य 6 इंच की जगह ढाई इंच किया जा रहा था जो मानक के अनुरूप नहीं था बताया जा रहा है कि मौके पर सभासद में ठेकेदार को स्टीटमेंट की कॉपी भी दिखाई लेकिन ठेकेदार स्टीटमेंट मानने को तैयार नहीं आरोप है कि ठेकेदार ने कहा कि मेरे पास दूसरी स्टीटमेंट की कॉपी है जिससे क्षेत्रीय लोग भड़क गए और मौके पर आला अधिकारियों के बुलाने की मांग करने लगे मौके पर पहुंचे आला अधिकारी होने रोड की जांच पड़ताल कि तो आरोपों को सही पाया और ठेकेदार को फटकार लगाई मौके पर पहुंचे नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने कहा कि विकास कार्य में किसी भी तरह की धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निर्माण कार्य को चालू कराने का आदेश दिए वही नगर वासियों का कहना है कि चांदपुर नगर पालिका क्षेत्र में ठेकेदार मानकों को ताक पर रखकर कार्य कर रहे हैं जहां किसी की कोई सुनवाई नहीं हो रही है और सरकारी धन की जमकर बंदरबांट हो रही है जल्दी अगर आला अधिकारियों ने नगरपालिका की जांच पड़ताल नहीं की तो यह लोग इसी तरह से नगरपालिका के राजस्व की बंदरबांट कर ते रहेंगे