गोरखपुर : गोरखपुर जनपद में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसकी चपेट में सीएमओ भी आ गए। गुरुवार को सीएमओ समेत चार डॉक्टरों में संक्रमण की तस्दीक हो गई। इसके साथ ही गुरुवार को 189 नए संक्रमित मिले हैं। सबसे ज्यादा 112 संक्रमित शहरी क्षेत्र में मिले हैं। चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।
गुरुवार को कोरोना संक्रमण के कुल 313 नमूनों की जांच हुई। 124 निगेटिव व 61 वर्षीय सीएमओ समेत 189 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसमें 112 केवल शहर के हैं, जिसमें अकेले कूड़ाघाट के 15 संक्रमित हैं। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 2983 हो गई है। 68 लोगों की मौत हो चुकी है। 991 लोग स्वस्थ होकर घर गए। 1367 लोगों का इलाज चल रहा है। 557 लोग होम आइसोलेशन से मुक्त हो गए हैं। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की।
गुरुवार को चार डॉक्टर संक्रमित मिले। सीएमओ के अलावा बीआरडी मेडिकल कालेज की महिला रेजीडेंट संक्रमित मिली है। वह ओल्ड पीजी हॉस्टल में रहती है। बीआरडी मेडिकल कालेज के एक और चिकित्सक संक्रमित हुए हैं। बशारतपुर में रहने वाली महिला चिकित्सक संक्रमित हुई हैं। उन्होंने निजी पैथोलॉजी से जांच कराई। वह स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ हैं। 100 बेड टीबी अस्पताल की नर्स संक्रमित हो गई है। रेलवे अस्पताल का कर्मचारी संक्रमित हुआ है। कूड़ाघाट के यादव टोला और आवास-विकास नगर कॉलोनी में संक्रमण फैला हुआ है। दोनों कालोनियों में अब तक 15 संक्रमितों की पहचान हुई है। डीएम कार्यालय में दो और सिटी मजिस्ट्रेट, एडीएम और तहसीलदार सदर कार्यालय के एक-एक कर्मचारी संक्रमित हुए हैं।
तीन की बीआरडी और एक की लखनऊ में हुई मौत
खजनी के रुद्रपुर निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति की गुरुवार को मौत हो गई। वह संग्रह अमीन पद पर तैनात थे। उन्हें बुधवार को भर्ती किया गया था। इसके अलावा नंदानगर निवासी 38 वर्षीय युवक भी मंगलवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए थे। इनकी बुधवार की देर रात मौत हो गई। कुशीनगर के कसया के पिपरहिया निवासी 47 वर्षीय नसीमा तीन अगस्त को भर्ती हुई थीं। इन्होंने गुरुवार को अंतिम सांस ली। रेल विहार कॉलोनी निवासी 61 वर्षीय काशी लखनऊ के राम मनोहर लोहिया में तीन अगस्त को भर्ती हुए थे। बुधवार की देर रात उनकी मौत हो गई ।