प्रयागराज: अगले महीने से प्रयागराज में शुरू होने वाले माघ मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से मेले में तैनात किए जाने वाले पुलिसकर्मियों को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। स्पष्ट किया गया है कि मेला ड्यूटी में 50 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को नहीं लगाया जाएगा। साथ ही नशेबाज पुलिसकर्मी भी मेला ड्यूटी में तैनात नहीं किए जाएंगे।

मुख्यालय की ओर से पीएसी वाहिनी और जिला पुलिस प्रमुखों से माघ मेला ड्यूटी के लिए पुलिसकर्मियों ने नामों की सूची मांगी गई है। कहा गया है कि सूची में उन्हीं पुलिसकर्मियों के नाम दिए जाएं, जो पूरी तरह फिट हो और मेले के दौरान जिनके परिवारों में शादी समारोह जैसे आयोजन न प्रस्तावित हों।
कहा गया है कि मेला ड्यूटी के दौरान सभी पुलिस, पीएसी सहित अन्य सुरक्षा बलों की टीमों के पास मेडिकल किट होनी जरूरी है। मेला स्थल पर दंगा निरोधक उपकरण का इंतजाम किए जाने और क्यूआरटी की भी तैनाती के भी निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि मेला ड्यूटी में लगाए जाने वाले वाहनों की पहले ही फिटनेस चेक करवा ली जाए।