सरकार की योजनाओं में लगेंगे पंख: सांसद आरके पटेल


चित्रकूट। संजय साहू: बांदा चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र से सांसद आरके सिंह पटेल ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना स्वदेश दर्शन के अंतर्गत चित्रकूट में बनाए जा रहे राम सर्किट के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह तथा निर्माण निगम के अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि पर्यटन विकास के सभी कार्य मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण एवं समयावधि में गाइड लाइन के अनुसार पूरे कराए जाएं। वही लक्ष्मण पहाड़ी रोपवे से रामायण सर्किट की कनेक्टिविटी वन विभाग से एनओसी लेकर बनवाई जाए जिससे यात्री परिक्रमा मार्ग के अलावा निजी साधनों से भी यहां का दर्शन कर सकें साथ ही जल्दी से जल्दी तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों के लिए इसे शुरू किया जाए।

इस दौरान सांसद ने परिक्रमा मार्ग, यात्री शेड निर्माण, सार्वजनिक शौचालय, चोपड़ा तालाब एवं रामघाट का निरीक्षण किया और संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। सांसद के साथ भारतीय जनता पार्टी चित्रकूट के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह तोमर सहित कई नेता और पर्यटन विभाग तथा निर्माण निगम के अधिकारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *