चित्रकूट: मंडी सचिव से परेशान व्यापारियों ने मंत्री के माध्यम से सीएम को भेजा पत्र


चित्रकूट। संजय साहू: गल्ला व्यापारियों की गम्भीर समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित माँग पत्र लोक निर्माण मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय व पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल को सौंपा गया। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता के नेतृत्व में गल्ला व्यापार समिति के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल व प्रतिनिधि मण्डल ने यूपी सरकार के मंत्री व उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर कहा कि मण्डी सचिव विपुल कुमार कर्वी – चित्रकूट द्वारा गल्ला व्यापारियों के वैद्य विद्युत कनेक्शन को अवैध मानकर काट दिया गया।

जिसपर गल्ला व्यापारियों ने मण्डी सचिव से आग्रह किया कि कनेक्शन वैद्य है जिसके कागजात भी दिखाएं और उसे जोड़ने का आग्रह किया। इस बात पर मण्डी सचिव भड़क गए गल्ला व्यापारियों से अफसर साही दिखाते हुए उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। मण्डी सचिव का चपरासी गाली गलौज करने लगा। जिसपर गल्ला व्यापारियों ने मण्डी सचिव से कहा कि बिना किसी गलती के आप ऐसी अभद्रतापूर्ण भाषा का किस अधिकार से प्रयोग कर रहें हैं। हम आपकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करेंगे। जिसपर मण्डी सचिव व चपरासी ने व्यापारियों को गाली गलौच दिया तथा व्यापारियों के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया।

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन इस घटना की कड़ी निन्दा करता है। व्यापारियों का उत्पीडन करने वाले बेलगाम मण्डी सचिव के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करके ऐसे गुण्डे प्रवत्ति के मण्डी सचिव को निलंबित करने तथा व्यापारियों के ऊपर सडयंत्र के तहत दर्ज करवाये गए फर्जी मुकदमे को वापस लेने का भी आग्रह किया। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होने कहा की अगर ऐसी कार्यवाही नहीं होती है तो गल्ला व्यापार के साथ पूरे जिले का व्यापार बन्द करके विरोध प्रदर्शन को हम बाध्य होंगे।

जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शाशन व प्रशासन की होगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पप्पू जायसवाल, जिला महामंत्री विष्णु गुप्ता,नगर अध्यक्ष संजय सोनी,युवा उपाध्यक्ष दसरथ केसरवानी,संरक्षक गल्ला व्यापार समिति शिवमंगल सिंह, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रामप्रकाश केसरवानी आदि मौजूद रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *