चित्रकूट। संजय साहू: चित्रकूट में बिजली के देनदारी से त्रस्त एक अन्नदाता की उस समय मौत हो गई जब बिजली विभाग लगातार 10 दिनों से उसके घर में वसूली के लिए अपने कर्मचारियों सहित पुलिस बल भेज रहा था। मामला चित्रकूट जिला मुख्यालय कर्वी के कुंजन पुरवा के गोल तालाब का है, यहां रहने वाला राजेश पाल सिर्फ डेढ़ बीघा का काश्तकार था। उसकी पत्नी काफी दिनों से बीमार चल रही थी और जवान बेटी की शादी की चिंता भी परिवार को लगातार सता रही थी।
बिगड़ी माली हालत की वजह से राजेश बिजली का बिल नहीं भर पा रहा था। जिसकी वजह से यह रकम बढ़ कर 1,18,000 पहुंच गई थी। बिजली विभाग द्वारा वसूली के लिए लगातार दबाव बनाए जाने से राजेश पाल मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगा था। कल रात 11:00 बजे लगभग उसके सीने में दर्द हुआ और वह झटपटा ने लगा तो उसकी पत्नी और बेटी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची लेकिन डॉक्टरों ने चेकअप के बाद राजेश पाल को मृत घोषित कर दिया।
राजेश पाल की बेटी का कहना है कि उसके पिताजी उसकी शादी की वजह से भी तनाव में रहते थे ऊपर से मम्मी के बार-बार ऑपरेशन से परेशान पिता के ऊपर जब बिजली विभाग के लोगों ने बहुत ज्यादा दबाव बना दिया तो उसकी वजह से उनको हार्ड अटैक हो गया और हमारे परिवार के ऊपर बिजली विभाग के इस रवैये की वजह से मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।