भोपाल। आज भारत को अंग्रेजो से आजाद हुए 74 साल हो गए। 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित लाल परेड ग्राउंड में राष्ट्रध्वज फहराया और प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की।
सीएम ने कहा कि आज के दिन से यदि किसी ने गरीब आदिवासी को सरकार की तरफ से निर्धारित दर पर पैसा दिया है, तो वह वसूली शून्य कर दी जाएगी। साथ ही ब्याज का पैसा सरकार भरेगी। उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा के लिए आज से बेटी बचाओ अभियान की शुरुआत नए सिरे से की जाएगी। इसके अलावा 12वीं के मेधावी छात्रों को लैपटॉप के लिए 25 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। संबोधन के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि अब सरकार की तरफ से शहीद परिवार को 1 करोड़ रुपए की राशि सम्मान के तौर पर दी जाएगी।
इस मौके पर सीएम शिवराज ने पीएम नरेद्र मोदी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि जब राज्य में हमारी सरकार आई थी, तब कोरोना पैर जमा चुका था। उस वक्त जांच के लिए एक लैब थी. जिसमें सिर्फ 60 जांच ही एक दिन में होती थी।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने अपने निवास और बीजेपी कार्यलय में भी झंडा वंदन किया। सीएम ने सभी शासकीय सेवकों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी सुरक्षा में पदस्थ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपना काम मेहनत लगन और निष्ठा के साथ किए जाने के फलस्वरूप उन्हें पुरस्कृत भी किया।
स्वतंत्रता दिवस के जश्न पर इस बार कोरोना वायरस का असर भी स्पष्ट दिखा। इस बार जनता को स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रवेश से प्रतिबंधित किया गया था। सिर्फ शासन-प्रशासन से जुड़े अफसरों और मंत्रियों को ही समारोह में प्रवेश दिया गया। समारोह में इस बार कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं हुआ। ध्वजारोहण के बाद परेड का परंपरागत मार्च पास्ट भी नहीं हुआ। मैदान में उनके निर्धारित स्थान पर जाकर मुख्यमंत्री ने सिर्फ सलामी ली।