छत्तीसगढ़ । शिवम सिंह राणा । छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस नेता शिवकुमार डहरिया ने राज्य के बलरामपुर जिले में 14 वर्षीय एक किशोरी के साथ हुई कथित बलात्कार की घटना को हाथरस मामले की तुलना में ‘छोटी घटना’ बताया है। इस टिप्पणी को लेकर डहरिया और कांग्रेस की बीजेपी ने आलोचना की तो मंत्री ने कहा कि उनकी टिप्पणी का गलत अर्थ निकाला गया। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को जानकारी नहीं है, जो बड़ी घटना हुई है वह उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में हुई है, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में नहीं हुई है।”
मंत्री ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि, “यहां की घटना उस तरह की घटना नहीं है, और इतनी बड़ी घटना हुई है हाथरस (उप्र) में रमन सिंह ट्वीट क्यों नहीं कर रहे हैं? रमन सिंह जी की जुबान क्यों बंद है? उनको यह जवाब देना चाहिए कि हाथरस में जो घटना हुई है वह क्या अच्छा हुआ है। उसके लिए वह ट्वीट क्यों नहीं कर रहे हैं। एक छोटी घटना हो गई यहां बलरामपुर में, छत्तीसगढ़ में.. वो सिर्फ छत्तीसगढ़ सरकार की आलोचना के सिवा दूसरा कोई काम नहीं कर रहे हैं।”
मंत्री ने शनिवार रात एक वीडियो में कहा कि, “बलात्कार और ज्यादती जहां कहीं भी होती है, अमानवीय है और उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मैंने बलात्कार की घटना को कभी छोटी घटना नहीं कहा।” वहीं, बीजेपी ने मंत्री की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि इससे प्रदेश कांग्रेस की विकृत मानसिकता जाहिर होती है।