नई दिल्ली: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिनदिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और राज्य के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने सोमवार को यमुना नदी के तट पर छठ माई की पूजा की। मंत्री कपिल मिश्रा के साथ उनका परिवार भी मौजूद रहा। इस मौके पर सीएम ने कहा मैं सभी को छठ के महापर्व की बहुत बधाई देती हूं। वहीं इस मौके पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद योगेंद्र चंदोलिया और विधायक राजकुमार चौहान भी मौजूद रहें। मंडावली इलाके में भी धूमधाम से मनायी गयी छठ की पूजा। मंडावली इलाके में भी धूमधाम से मनायी गयी छठ की पूजा। इस दौरान श्रीमती नूतन झा, देवेन्द्र झा, शिवांक, शुभांक, श्रीमती एवं श्री बैधनाथ ठाकुर, श्रीमती दिव्या श्रीवास्तव,दिव्यांश श्री., अक्षत श्री.,श्रीमती एवं शशांक शेखर, श्रीमती एवं मृंगांक शेखर,श्रेयांश, अनघ, श्रीजा, राजीव लोचन ठाकुर, श्रीमती कामिनी झां, ओमप्रकाश झा, उत्कर्ष,केशव झा मौजूद थे।

दिल्ली के बापूधाम, मंगोलपुरी में आयोजित छठ पूजा महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा, मैं सभी को छठ के महापर्व की बहुत बधाई देती हूं। छठ की यह रौनक, छठ की यह दिव्यता और भव्यता आज दिल्लीवालों को सुकून देने वाली है। छठी मैया से यही प्रार्थना है कि उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे, दिल्ली आगे बढ़ती रहे, सुखी रहे और समृद्ध रहे।

मनोज तिवारी ने दी शुभकामनाएं
वहीं बीजेपी मनोज तिवारी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, “छठ का यह उत्सव बिहार के कोने-कोने से शुरू होकर अब पूरी दुनिया में फैल चुका है। इस बार छठ की बहार ऐसी है कि लोकतंत्र का महापर्व भी इसके साथ रंग में रंगा है

अगर एनडीए को बिहार विधानसभा चुनाव में 175 से ज्यादा सीटें मिलें, तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है। लोगों का ऐसा भाव और समर्थन है।”