चंदौली। उमेश सिंह: चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में चोरी की एक बोलेरो से चार पशुओं को लेकर जा रहे वांछित अपराधी ने जांच कर रही पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागना चाहा लेकिन पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से वह गिर गया तथा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। घटना की जानकारी देते हुए चकिया के कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहमतुल्ला खाँ ने बताया कि बीती रात में शहाबगंज पुलिस तथा क्राइमब्रांच की टीम तियरां तिराहे पर जांच कर रही थी।
उसी के दौरान एक बोलेरो आई जो कि भागते हुए आगे निकल गई जिसकी सूचना हमें दी गई हम अपने सहयोगियों के साथ मुख्य मार्ग पर जांच करने लगे उसी के दौरान एक बोलेरो आई जो कि लतीफशाह के रास्ते नौगढ़ की ओर जाने लगी तब तक शहाबगंज पुलिस तथा क्राइमब्रांच की टीम भी आ गयी पुलिस को पीछे देख बोलेरो को नौगढ़ पहाड़ी पर चढ़ते हुए उसमें सवार दो अभियुक्त फरार हो गए जबकि एक अभियुक्त मुकद्दस जो कि सदर कोतवाली चंदौली के नसीरपुर का निवासी है।
उसके ऊपर अपराध के दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं। उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया बचते हुए पुलिस ने भी जवाबी फायर किया और पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी वह गिर पड़ा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया तथा बोलेरो में चार पशुओं को लादा गया था। पूछताछ में पता चला कि पकड़ी गई बोलेरो 16 सितंबर को शहाबगंज क्षेत्र से चोरी की गई थी। घायल अभियुक्त को पुलिस ने चकिया के जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया है, जहाँ उसका उपचार चल रहा।