
चंदौली। उमेश सिंह: पूरा मामला सैयदराजा थाना का है जहां पर पुलिस अधीक्षक चंदौली हेमंत कुटियाल के निर्देशानुसार जनपद में अवैध शराब तस्कर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
चेकिंग अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत,मय हमराहीयान की स्वाट टीम प्रभारी अभय कुमार सिंह, निरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव, हमराहीयान संयुक्त कार्यवाही में उस समय सफलता मिली जब तीन अंतर प्रांतीय शराब तस्करों द्वारा अवैध शराब एक डीसीएम (ट्रक) में लादकर हरियाणा प्रांत से बिहार बेचने हेतु ले जा रहा था।

जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए तक की आंकी जा रही है मुखबिर की सूचना पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर अभियुक्तगण को नौबतपुर सैयदराजा से गिरफ्तार कर लिया गया तथा वाहन स्वामी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त गढ़ के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।