बुलंदशहर। दीपक शर्मा: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर खुर्जा में हाल ही में बने कोविड लेवल 2 हॉस्पिटल की शुरुआत होते ही अव्यवस्थाओं और कोविड मरीजों के लिए पर्याप्त इंतजाम ना होने के आरोप सामने आने लगे हैं, आज एक 45 वर्षीय कोविड पेशेंट की मृत्यु हो जाने पर परिजनों ने जमकर सीएमओ और अस्पताल प्रशासन को खरी खोटी सुनाई व हॉस्पिटल में अव्यवस्थाओं के आरोप लगाए। मौके पर पहुंचे सीएमओ सारे आरोप परिजनों के सुनते रहे बाद में घटना को दुखद बताया साथ ही प्रकरण की जांच की बात करते हुए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात की।
यह है खुर्जा का सरकारी जटिया हॉस्पिटल जो कि हाल ही में कोविड लेवल 2 स्तर का घोषित किया गया, हॉस्पिटल शुरू होने से पहले यहां पर दावे किए गए थे कि ऑक्सीजन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे वेंटिलेटर, आदि की पर्याप्त सुविधाएं हैं लेकिन आज एक 45 वर्षीय व्यक्ति की भर्ती होने के 24 घंटे में ही मृत्यु हो जाने पर जटिया हॉस्पिटल पर कोविड पेशेन्ट के परिजनों ने सवाल उठाए मृतक पेशेंट के परिजनों का कहना है कि अस्पताल में पानी पीने तक की भी सुविधा नहीं है लैट्रिन में भी पानी नहीं आ रहा है आर ओ भी फेल है डॉक्टर चेकअप को नहीं आते हैं इसके अलावा, गर्म पानी भी नही दिया जाता पेरासिटामोल की एक गोली मरीजों को दी जा रही है पेशेंट परिवारों के सदस्य का कहना है कि उनकी फोन पर मृतक की पत्नी से बात हुई थी उन्होंने सारी अव्यवस्थाओं की बात फोन पर बताई जो हमने सीएमओ साहब को सब बता दी लेकिन सीएमओ साहब पर कोई भी किसी भी बात का असर नहीं है सारी बात सुनकर आश्वासन दे रहे हैं। परिजनों का कहना है की व्यक्ति की मृत्यु हो गई और उसके परिवार में की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है इनके बच्चों की शादी भी नहीं होनी है केवल लापरवाही के कारण मृत्यु हुई है।
उधर सारे प्रकरण में मृतक परिवार व अन्य गांव वालों द्वारा व्यवस्थाओं पर सवाल उठाने पर खुर्जा पुलिस और स्वास्थय विभाग के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे परिजनों के आरोपो के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएमओ ने कहा कि बड़ी दुखद घटना हुई है, असामयिक मृत्यु हुई है व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान लग रहा है उसको चेक कराया जाएगा इंक्वायरी कराई जाएगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।