बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में तीन बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी और वारदात को अंजाम दे बाइक पर सवार हो फरार हो गए। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर हत्यारो का सुराग लगा शीघ्र गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। फिलहाल वारदात के बाद से व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
बुलंदशहर के नरोरा में रहने वाले सर्राफा व्यापारी रोहताश वर्मा, जिसकी कुछ देर पहले दुकान में घुसकर लूटपाट करने आए तीन लुटेरों ने लूट का विरोध करने पर गोलियां मारकर हत्या कर दी।
दरअसल रोहताश वर्मा की नरोरा थाने से कुछ ही दूरी पर बाजार में सर्राफे की दुकान है। रविवार को साय लगभग 8:00 बजे रोहताश वर्मा दुकान बंद करने वाले ही थे कि तीन लुटेरे ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे और फिर दुकान में रखे जेवरात लूटने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि सर्राफा व्यापारी रोहताश वर्मा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल लूट का विरोध किया, तो लुटेरों ने सर्राफा व्यापारी को गोली मार दी और तमंचे लहराते हुए फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने लहूलुहान सर्राफा व्यापारी को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
सर्राफा व्यापारी की हत्या से व्यापारियों में रोष व्याप्त है और परिवार में कोहराम मचा है। हालांकि मौके पर पहुंची सीओ ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर लुटेरों का शीघ्र पता लगाने का दावा किया है।
रिपोर्ट: ज़ीशान अली