Breaking news क्या योगी राज में होमगार्ड के मौत के जिम्मेदार मंडलीय कमांडेंट को होगी जेल ?


होमगार्ड के मौत का जिम्मेदार मंडलीय कमांडेंट जल्द होगा पुलिस की गिरफ्त में !

संजय श्रीवास्तव

लखनऊ। होमगार्ड विभाग में अवैध वसूली और जवानों का जबरियन शारीरिक शोषण और मानसिक शोषण की घटना ने आज विकराल रुप ले लिया है। होमगार्ड विभाग के एक मंडलीय कमांडेंट की प्रताडऩा से आहत जवान ने दम तोड़ दिया। मामले की लीपापोती करने के लिये उस अफसर ने परिजनों को धमकी दी…।

अफसर ने परिजनों को नौकरी का लालच दिया लेकिन इतना घटिया मानसिकता का वो अफसर है कि उसने ना तो नौकरी दिलवायी और ना ही जवान की मौत के बाद मिलने वाली मुआवजा राशि दिलवाने का काम किया।

ऐसे क्रूर इंसान जो वर्दी पहनकर कफन चोरों वाला काम कर, अफसर कहलाने का दंभ भर रहे हैं,उनके खिलाफ ‘द संडे व्यूज़’ अभियान चलायेगा ताकि ये चैन की सांस ना ले पाये और सरकार उसे जेल की सलाखों में ठूंस दे।

देखते रहिये साप्ताहिक समाचार पत्र द संडे व्यूज़,सोशल मीडिया द संडे व्यूज़ डॉट कॉम, इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ डॉट कॉम…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *