संजय श्रीवास्तव
लखनऊ। होमगार्ड मुख्यालय पर तैनात आईजी साहब मई में रिटायर हो रहे हैं। द संडे व्यूज़ शीघ्र आईजी साहब का एक ऐसा मामला उठाने जा रहा है,जिसे सुन आप सभी मतलब उनके शासन से लेकर मुख्यालय पर बैठे अधिकारी भी भौचक हो जायेंगे कि आईजी साहब इतना घटिया काम भी कर सकते हैं ? आईजी साहब इस स्तर तक गिर सकते हैं ? इस बार ‘द संडे व्यूज़’ पहले मुख्यमंत्री स्तर से जांच करायेगा उसके बाद खबर प्रकाशित करेगा ताकि विभागीय मंत्री हों या फिर मुख्यालय के अफसर,कोई इस प्रकरण को दबा ना पाये…।

साहेब के बारे में पूर्व प्रमुख सचिव श्री मीणा जी का कहना रहा कि तुम्हारा रिटायरमेंट चार माह बचा है ना, तुम्हें रिटायर नहीं होने दूंगा…। श्री मीणा ने कई बार चेतावनी दी लेकिन उनका तबादला हो गया और आईजी साहब ने चैन की सांस ली। मुख्यालय और जिले के बाबूओं के बीच वैचारिक मतभेद, पत्रावलियों को गलत तरीके से लटकाने सहित प्रदेश में मनचाहे तरीके से काम लेने व चहेतों को नियमों के विपरित काम दिलाने के लिये आईजी साहब जाने जाते हैं। शासनादेश के विपरित बीओ को 2 स्टार लगाने की खुली छूट देने के पीछे भी इन्हीं का हाथ बताया जाता है। द संडे व्यूज़ ने प्रमुखता के साथ सभी मुद्दों को उठाया लेकिन अफसरों ने दबा दिया।