नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर बिजली वितरण कंपनियों का ऑडिट (अंकेक्षण) कराने के अपने ही मंत्रिमंडल के फैसले को नजर अंदाज करने और उन्हें अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया।
भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में 2016 में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हर साल बिजली कंपनियों का ऑडिट कराने का निर्णय लिया गया था लेकिन यह कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल ने अपने ही कैबिनेट के निर्णय को नजरअंदाज किया। जफर ने यह आरोप भी लगाया कि दिल्ली सरकार ने दो बिजली कंपनियों के बोर्ड में आप नेताओं को नियुक्त किया और अनुचित लाभ की अनुमति दी जबकि अभी भी इन कंपनियों में 21,000 करोड़ रुपये बकाया हैं।
भाजपा के इन आरोपों पर आप की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पिछले दिनों आप की सरकार की बिजली सब्सिडी योजना में कथित अनिमियतता की जांच के आदेश दिए हैं।