महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में जहां फ़िलहाल शिव सेना का बोल बाला है, वहां एक बार फिर राजनीति हलचल ने गति पकड़ ली है। कुछ ही समय पहले केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल ने दावा किया था कि बहुत जल्द महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार अपने झंडे गाड़ने में सक्षम होगी। इसी पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपनी राय दी है।
बीजेपी के सरकार बनने के दावे पर मीडिया द्वारा सवाल किए जाने पर फडणवीस ने कहा कि राज्य में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार गिर जाएगी, ठीक उसके बाद सही समय पर शपथ ग्रहण समारोह होगा ना कि सुबह के वक़्त।
इससे पहले, महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कार्यकर्ताओं से कहा था, “ये मत समझो कि राज्य में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी, आपको साफ साफ बता रहा हूं आने वाले दो –तीन महीने में महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनने जा रही है और आप लोग इसे याद रखिएगा”।
बीते साल 23 नवंबर के दिन ही बीजेपी ने महाराष्ट्र में मात्र 80 घंटों के लिए सरकार बनाई थी। फडणवीस और अजीत पवार ने सुबह-सुबह राजभवन में शपथ भी ले ली थी। परन्तु बहुमत साबित करने की बात आने पर अजीत पवार अपनी पार्टी के पास वापस चले गए थे।