बिजनौर। ज़हीर अहमद: बिजनौर पुलिस को आज उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बन्द क्रेशर पर छापा मारकर लुटेरो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेरो से पुलिस 6 बाइक चरस और अवैध हथियार बरामद किए है।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के शहर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां बैराज रोड पर काफी समय से टू व्हीलर चोरी/लूट के मामले सामने आ रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाकर जब गंज रोड पर बंद पड़े क्रेशर पर छापा मारा तो 4 अभियुक्तो गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनकी निशानदेही से 3 और लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 7 टू व्हीलर वाहन 1 किलो से अधिक चरस 3 अवैध तमंचा तीन चाकू एक मोबाइल बरामद किए हैं।
यह गैंग मोटरसाइकिल लूट/चोरी करके उनके चेचिस नंबर, नंबर प्लेट बदल कर सस्ते दामों में बेच दिया करते थे और चोरी करके इन्हें बंद पड़े क्रेशर पर खड़ा कर देते थे। चरस बेच कर भी यह लोग मोटी रकम कमा मौज मस्ती किया करते थे। पुलिस इन सातों राजीव, पवन, विजय, पुष्पेंदर, गोपाल, सरवन, समुन अभियुक्तों को वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज रही है।