बिजनौर। ज़हीर अहमद: बिजनौर पुलिस को आज उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली जब उसने डबल मर्डर मामले का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गांव में कुत्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में चली थी गोली, जिसमे दो लोगो की हुई थी मौत।
दरअसल ये पूरा मामला बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के गांव पाडली मांडू का है। जहां 28 जुलाई की रात को गांव में दो पक्षों में कुत्ते के मामूली विवाद को लेकर गोलियां चली थी। जिसमें 2 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई थी। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।
बिजनौर एसपी संजीव त्यागी ने खुलासा करते हुए बताया कि एसपी देहात की टीम ने धामपुर थाना क्षेत्र में डबल मर्डर के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डबल मर्डर के तीन हत्यारोपियों सुनील, सुलभ और अमीचंद को अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से तमंचे और कारतूस भी बरामद किए हैं इन सभी का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए भी टीम लगी हुई है। वैधानिक कार्यवाही कर इन्हें जेल भेज रहा है।