बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र में 10वीं के छात्र का शव खूंटी पर रस्सी से लटका मिलने से हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव तखतपुर इलाके का है जहां कच्चे रास्ते पर एक किसान के खेत में बने भूसे के कच्चे मकान की खूंटी पर एक शव देखे जाने से गांव में हड़कंप मच गया इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई शव की शिनाख्त सचिन कुमार पुत्र परम सिंह ग्राम जलीलपुर निवासी के रूप में हुई है परिजनों के अनुसार मृतक युवक बहुत ही सादगी वाला था और दसवीं का छात्र था परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।