बिहार। विजय कुमार शर्मा: गोरखपुर नरकटियागंज रेलखंड के बीच बगहा रेलवे स्टेशन पर सोमवार ट्रेन नंबर 02558 डाउन सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में सघन छापेमारी कर 65 पीस 8 पीएम फ्रूटी विदेशी शराब जप्त किया। बगहा में आगामी चुनाव को ले कर रेल पुलिस बल ने ट्रेनो कौंच में सघन छापेमारी कर रही हैं। जिसमें सोमवार को सुबह बगहा रेलवे पुलिस बल ने एक टीम गठित कर ट्रेन में सर्च अभियान चलाया।
अभियान दौरान के सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस से 65 पीस 8 पीएम फ्रूटी के विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी धर दबोचा। उक्त शराब कारोबारी को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। बगहा आरपीएफ पुलिस के एएसआई गोविंद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ पुलिस ने डाउन सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के कौंच में छापेमारी किया। जिसमें 19 वर्षीय अल्फाज आलम नामक युवक के पास से एक बैग में रखे 65 पीस 8 पीएम फ्रूटी विदेशी शराब बरामद किया गया।
जिसमें शराब कारोबारी अल्फाज आलम पिता मो.सलीम अंसारी ग्राम नरैनापुर,कैलाशनगर वार्ड 8 के स्थायी निवासी है। गिरफ्तार शराब कारोबारी अल्फाज आलम से रेल पुलिस गिरोह के बारे में पूछताछ में बताया कि सिसवा बाजार, यूपी से ला रहा था।जिसको लेकर नरकटियागंज के गौरव उर्फ अजय शाह एवं संदीप को शराब पहुँचाने जा रहा था।सिसवा रेलवे स्टेशन पर वहां के स्थानीय अमित कुमार नामक व्यक्ति ट्रेनों पर आए दिन शराब चढ़वाता हैं।
जिसको ट्रेन से नरकटियागंज पहुँचा दिया जाता हैं। इस मामलों में सभी लोगों का नाम आधार पर सर्च अभियान चलाने की बात आरपीएफ के द्वारा कहा गया शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होने की बात कही। शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर गोविंद सिंह,प्रधान आरक्षी मोहन बैठा,आरक्षी अनिरुद्ध यादव, जयप्रकाश यादव,हरिचन्द्र यादव तथा क्राइम ब्रांच के रक्सौल आरक्षी उमेश कुमार आदि मौजूद थे।