बरेली। फजल उर रहमान: बरेली में बीजेपी पार्षद के बयान लेने जाना दरोगा को पड़ा भारी प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जहां एक तरफ प्रदेश को क्राइम मुक्त बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं वहीं जिला बरेली के भाजपा कार्यकर्ता पुलिस पर ही हमलावर होते दिखाई दे रहे।
बरेली में दरोगा पर बीजेपी नेता का कहर इज्जत नगर थाना के बैरियर एक पर तैनात चौकी इंचार्ज अपने एक सिपाही के साथ बीजेपी से वार्ड 51 नगरिया परीक्षित के पार्षद महेश राजपूत के घर पार्षद के बयान लेने पहुंचे थे तो पार्षद ने बातचीत के दौरान दरोगा से अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिसका विरोध दरोगा ने किया तो बीजेपी पार्षद ने दरोगा के साथ हाथापाई की जिसमें दरोगा की वर्दी भी फट गई।
दूसरी ओर बीजेपी पार्षद महेश राजपूत ने दरोगा पर ही आरोप लगाते हुए कहा दरोगा खनन माफियाओं के साथ मिलकर खनन कराता है इसकी शिकायत मैंने एसएसपी को भी दी है दरोगा मेरी की गई शिकायत को वापस लेने के लिए मेरे ऊपर दबाव बनाने को मेरे घर आया था।
उधर एसपी ग्रामीण ने कहा दरोगा के साथ मार पीट की गई है टीम गठित करके उसकी जांच कराई जाएगी तथ्यों के आधार पर जो दोषी पाया गया उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। देखने वाली बात यह होगी कब तक सत्ता के नशे में चूर नेता खाकी के साथ यूं ही खिलवाड़ करते रहेंगे।