बाराबंकी। अर्जुन सिंह: बाराबंकी में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। हाईवे पर ट्रकों के टायर और बैटरी लूटने वाले इंटर स्टेट गैंग के सरगना समेत दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस बड़ी कामयाबी पर ए.डी.जे जोन एस.एन साबत ने खुद प्रेस कर आरोपियों के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने उत्तर प्रदेश की 7 घटनाओं का बाराबंकी में खुलासा किया ..इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन ( ए.डी.जे जोन) मौजूद रहे।
ए. डी. जे जोन ने बताया कि हाई वे पर ट्रको से जनवरी से अबतक 46 लूट के घटनाये हुई है। जिस में यूपी की सभी जिलों की पुलिस को लगाया गया था। इसी क्रम बाराबंकी पुलिस ने कई प्रदेशों में घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों समेत सरगना गिरफ्तार हुआ है। ये गैंग मुरादाबाद ज़िले से संचालित होता था।
इन लोगो ने 3 सितंबर को बाराबंकी में रामसनेही घाट भी ट्रक के पहिये और बैटरी खोल कर लाखों की लूट पाट की थी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की इनकी निशानदेही पर ट्रक के साथ लाखों रुपये के टायर और काफी समान बरामद किया है। इस मौके पर बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी मौजूद थे।