बाराबंकी। पवन कुमार: बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर में बनी साधन सहकारी समिति में यूरिया की लूट इस प्रकार से बड़ी की पुलिस की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई और पुलिस बैठकर देखती रही। ऐसा एक बार नहीं कई बार हुआ है जब यूरिया की किल्लतो का सामना करना पड़ता है। जबकि सरकारी रेट 267 रुपये निर्धारित हैं।
मगर सोसायटी के सचिव प्रदीप कुमार वर्मा अपने मनमाने ढंग से किसानों को 275 रुपये के हिसाब से यूरिया खाद दे रहे हैं और प्राइवेट दुकानदार उसी यूरिया खाद को 350 रुपये से 400 रुपये में किसानों को चूना लगा रहे हैं। शासन प्रशासन से लेकर सभी लोग चुप्पी साधे हुए हैं।
किसानों को एक एक महीने से सोसायटी और दुकानों का यूरिया खाद्य लेने के लिए चक्कर लगा रहे रहे उसके बाउजूद भी किसानों को यूरिया खाद्य की मार झेलनी पड़ती है। जिले के सिरौली गौस पुर में जिला पूर्ति निरीक्षक ने जिले के सैदनपुर की सोसाइटी का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। उसके बाद भी सोसाइटी में कोई सुधार देखने को नही मिल रहा है।