बहराइच: लोन देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर ठग फरार


बहराइच। महेश चंद्र गुप्ता: उत्तर प्रदेश के बहराइच से बड़ी खबर है जहां पर भोली भाली जनता से शातिर ठगों ने लोन देने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी की और भांडा फूटता देख फरार हो गए। बहराइच में कई दिनों से ये ठग कियारा माइक्रो क्रेडिट बिज़नेस सॉल्यूशन के नाम से एक फाइनेंस कंपनी बनाकर लोगों को लोन देने के नाम पर पैसे वसूल कर रहे थे। फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक ये फर्जी कंपनी संदीप राठौर और सोनू नाम के व्यक्ति चला रहे थे जो की अपने लगभग आधा दर्जन साथियों के साथ फरार है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और अपनी गाढ़ी कमाई लुटा चुके लोग इस ठगी को जानकारी लगने के बाद से ही खुद के ठगे जाने पर आक्रोश और अफसोस में हैं।

कोरोना काल मे लोग आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं और इस बात का फायदा उठाने से शातिर अपराधी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बहराइच में भी इसी बात का फायदा उठाते हुए ठगों ने एक फर्जी फ़ायनेन्स कंपनी खोली और भोली भाली जरूरतमंद जनता से लोन देने के नाम पर लाखों रुपये वसूल लिए। शहर के एक प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट को जब उसके क्लाइंट से इस बाबत जानकारी मिली तब उनके हस्तक्षेप से इस बात का खुलासा हुआ कि ये फाइनेंस कंपनी फर्जी है और केवल लोगों को लोन देने के नाम पर ठग रही है।

इस बात की जानकारी जब तक पुलिस को मिली तब तक बहराइच में इस फर्जी कंपनी को चलाने वाले संदीप राठौर और सोनू अपने साथियों के साथ फरार हो चुके थे। फिलहाल थाना दरगाह पुलिस ने इस फर्जी कंपनी के आफिस को सीज कर दिया है और आगे की तफ्तीश में जुट गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *