बहराइच। राजेश सिंह चौहान: पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा डा0 राकेश सिंह के दिशा-निर्देशन में देवीपाटन रेन्ज साइबर थाना प्रभारी एवं अन्य थाना स्टाफ द्वारा अभियान चलाकर बैंको, बस स्टाप, रेलवे स्टेशन आदि पर भ्रमण कर नागरिकों को साइबर अपराधों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।
साइबर अपराधों से बचाव एवं जागरुकता हेतु उ0प्र0 शासन की मंशा पर हाल ही में परिक्षेत्र स्तर पर साइबर थानों की शुरुआत की गयी है। साइबर थानों के माध्यम से नागरिकों को साइबर अपराधों के बारे में जागरुक कर उन्हे साइबर अपराधों से बचाना तथा साइबर मामलों में शीघ्र कार्यवाही करना है।
इसी क्रम में देवीपाटन परिक्षेत्र साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह एवं अन्य थाना स्टाफ द्वारा अभियान चलाकर जनपद गोण्डा की बैंकों, ए0टी0एम0 बूथों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, 30वीं वाहिनी पी0ए0सी0 आदि जगहों पर जाकर नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव हेतु पम्पलेट वितरित कर जागरुक किया गया।
सभी नागरिकों को किसी को भी अपना ओ0टी0पी0, बैंक डिटेल, अपना पासवर्ड आदि ना शेयर करने के बारे में बताया गया। नागरिकों से अपील की गयी कि आप सभी सावधानीपूर्वक पैसों का लेनदेन कर अपने धन की सुरक्षा करें। सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों तथा बैंकों के बाहर साइबर अपराधों से बचाव हेतु पम्पलेट चस्पा किया गया।