बहराइच। राजेश सिंह चौहान: मामला उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच के विकास खंड रिसिया के अंतर्गत आने वाला गांव पटेल नगर ग्राम पंचायत बांग्ला चक का है। जहां पर आसाम रोड से लेकर भोले शहीद बाबा तक का एक रोड गांव से होते हुए भोले शहीद की दरगाह तक गया है। जो रोड 4 किलोमीटर कच्चा मार्ग होने के कारण बारिश के महीने में कट जाता है, जिससे पटेल नगर में रहने वाले लोगों को आने जाने में बड़ी दिक्कत होती है।
लोगों का कहना है कि रोड को बनवाने के लिए 18/8/2019 को ब्लाक प्रमुख रिसिया और 25/8/2019 को जिलाधिकारी बहराइच को लिखित सूचना पत्र दिया गया था। सूचना पत्र देने के बाद भी प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
आसाम रोड चंदापुर सीसी रोड से पटेल नगर के बीचों-बीच गांव से होते हुए यह रास्ता भोले शहीद बाबा के वहां तक का है। दरगाह पर आने जाने वाले जायरीन और स्कूल के बच्चों को काफी दिक्कत होती है। गांव की आबादी लगभग 500 से 600 तक की है इनकी समस्याओं को सुनने वाला ना तो प्रशासन है और ना तो नेता ही है।
गांव के लोगों का कहना है की तब हमने मीडिया का सहारा लेकर अपनी बातों को प्रशासन तक पहुंचाना चाहते हैं।