
बहराइच। राजेश सिंह चौहान: जनपद बहराइच के नानपारा कोतवाली इलाके के एक ग्राम प्रधान की गाड़ी को विस्फोटक से उड़ाने का प्रयास किया गया। हमले में प्रधान व साथियों की जान बाल बाल बच गई। लेकिन तेज धमाके में प्रधान की गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि पुलिस घटना को देशी बम से कारित होने की बात कह रही है।

नानपारा इलाके के बितनिया ग्राम पंचायत के प्रधान पंकज अपने साथियों के साथ दूसरे गांव में मुंडन संस्कार में शामिल होकर अपने घर जा रहे थे। आरोप है कि जैसे ग्राम प्रधान अपने गांव के अंदर के रास्ते पहुंचे तो घर से थोड़ी दूर पहुंचे तभी गाड़ी के अगले हिस्से के नीचे तेज धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

चालक समेत सभी लोग सीट बेल्ट पहनने के चलते बाल बाल बच गए। ग्राम प्रधान ने बताया की कुछ दिन पहले भी उनके घर की दीवार पर बम फेंका गया था जिसमे गाँव के ही व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन उसके बाद कोई कार्यवाही नही हुई। घटना के बाद फिलहाल पुलिस के अधिकारी और बम स्क्वायड की टीम ने मौके का मुआयना किया। हालांकि एसपी पूरे मामले को देशी बम के फटने से क्षतिग्रस्त होने की बात कह रहे है।
