
बहराइच। राजेश सिंह चौहान: बहराइच में पकड़ी गई नकली कत्थे की खेप उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के हुजूरपुर रोड पर गैस गोदाम स्थित आनन्द ट्रांसपोर्ट पर बाहर से आए नकली कत्थे की खेप उतरने की सूचना पर खाद्य विभाग की टीम बड़ी ही सक्रियता के साथ पहुची और कड़ी मशक्कत के बाद नकली कत्थे की खेप पकड़ लिया।
खाद्य विभाग के अभिहित अधिकारी विनोद शर्मा ने बताया कि पकड़ी गए नकली कत्थे की कीमत लाखों में है जिसे जब्त कर लिया गया है। वहीँ लोगों की सेहत के साथ हो रहा है बड़ा खिलवाड़, जिले में बड़े पैमाने पर हो रहा नकली कत्थे का काला कारोबार, ट्रांसपोर्ट की आड़ में चल रहा था नकली कत्थे का काला कारोबार।

ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है की किसकी मिली भगत से ये कारोबार फ़ल फूल रहा था काले कत्थे का ये काला कारोबार। न बिल न बाउचर दो नम्बर से आ रहा अन्य प्रदेशों से नकली कत्था। बड़े पैमाने पर हो रहा राजस्व का नुक़सान, यह पूरा मामला बहराइच के देहात कोतवाली क्षेत्र का है।


