बगहा। विजय कुमार शर्मा: पश्चिमी चंपारण जिला के प्रखंड बगहा एक अंतर्गत छोटकी पट्टी के ग्रामीणों ने नाला कार्य त्रुटि को लेकर जमकर किया प्रदर्शन। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जो काम नाला का हो रहा है उसे हम ग्रामीण संतुष्ट नहीं है।
ग्रामीण धनंजय सिंह ,आशीष तिवारी, दीपक यादव ,उमेश दास, जेपी सिंह ,नानक यादव ,विनोद यादव, संजय यादव, प्रमोद यादव, अंबिका दास, छोटक यादव, रामकिशन यादव और मुन्ना यादव समेत दर्जनों लोगों का कहना है कि प्रवेश करने का रास्ता कई वार्ड में जाने के लिए हैं इसमें दो नंबर का बालू से कार्य करने से वजन भारा टेलर गाड़ी और टायर गाड़ी जाने से तुरंत बिखर जाएगा।
अगर मजबूती से काम नहीं होगा तो हम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अगर बनाना है तो लोकल बालू का इस्तेमाल न कर के सोन सेन्ड के बालू से काम कराया जाए, नहीं तो काम को रोक दिया जाए। 2 एमएम 5 एमएम का काम होगा पतला बालू होगा तो मजबूती कैसे होगा। वही लोगों का कहना है कि चुनावी माहौल है जैसे-तैसे काम किया जा रहा है।
वे लोग काम करके चला जायेंगे हम लोगों का सवारी ले जाने में और लाने मे परेशानी का सामना करना पड़ेगा। चुनावी माहौल चल रहा है उसी में प्रशासन लगा हुआ है इसी का फायदा उठाकर संवेदक ने रात में काम करा रहे हैं। ताकि लोगों को जानकारी ना हो सके।