बगहा: विशाल मगरमच्छ के बलुआ गांव आने से मचा हड़कंप, रेस्क्यू दल ने गंडक में जाकर छोड़ा


बगहा। विजय कुमार शर्मा: रामनगर वीटीआर जंगल से बाहर आकर एक मगरमच्छ रामनगर प्रखंड के बलुआ गांव में पहुंच गया। जहां आकर उसने गांव के एक तालाब के समीप के बांस के बीच छिप गया। लोगों की सूचना पर रघिया वन कार्यालय से एक रेस्क्यू दल ने आकर उसे जाल में जकड़ लिया।

तब जाकर स्थानीय लोगों को राहत मिली। धीरज कुमार देवनाथ रवि कुमार गुप्ता से मिली जानकारी अनुसार बलुआ गांव में अशोक यादव के तालाब के पास के बांस में एक लगभग सात फिट मगरमच्छ छिपा था। जिसे रिहायशी क्षेत्र में पहुंचा देख स्थानीय लोगों अफरातफरी मच गई। इतने बड़े मगरमच्छ को देख अधिकांश लोग के होश ठिकाने हो गए। महिलाओं ने तुरंत अपने बच्चों को लाकर अपने घर में बंद कर लिया।

सूचना पाकर रघिया वन कार्यालय से एक रेस्कयू दल इस गांव में आ गया। जहां आकर उसने थोड़ी मशक्कत से मगरमच्छ को अपने कब्जे में ले लिया। जिसे ले जाकर रेस्कयू दल ने गंडक नदी में स्वतंत्र कर दिया।इस बाबत रघिया रेंज ऑफिसर रहिमुदिन अहमद ने बताया कि एक मगरमच्छ का बलुआ गांव के रिहायशी क्षेत्र से रेस्क्यू कर लिया गया। जिसे फिर गंडक नदी में जाकर छोड़ दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *