बदायूँ: संदीप गुप्ता: जहाँ एक तरफ यूपी सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ नारी सशक्तिकरण और मिशन शक्ति अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए तमाम प्रचार प्रसार करा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की तस्वीरें नारी सशक्तिकरण और मिशन शक्ति अभियान की पोल खोलती नजर आ रहीं हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के बदायूं जिले से सामने आया है।
बदायूं जिले में एक विवाहिता संदिग्ध हालातों में झुलस गई। जिसके बाद विवाहिता के मायके वालों ने पति पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है। फिलहाल गंभीर झुलसी विवाहिता को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। हालत नाजुक बनी हुई है।
क्या है पूरा मामला देखिए इस रिपोर्ट में
आपकों बता दें कि पूरा मामला सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला कबुलपुरा का है यहां के रहने वाली विवाहिता उज्मा संदिग्ध हालातों में झुलस गई है। इसके बाद मौके पर पहुंचे उज्मा के मायके वालों ने पति इश्तियाक बेग पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का आरोप लगाया है। तो वहीं विवाहिता को जिंदा जलाए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने गंभीर झुलसी उज्मा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है उज्मा के चाचा जलील खां ने पुलिस को तहरीर देकर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जलील खां ने बताया कि उज्मा के दो बेटियां हैं। उज्मा की शादी करीव 8 साल पहले हुई थी।
तो वहीं इस पूरे मामलें में बदायूँ एसएसपी संकल्प शर्मा का कहना है, सदर कोतवाली इलाके की यह घटना है। जहां एक विवाहिता को उसके पति ने जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया है। विवाहिता के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।