बदायूँ। संदीप गुप्ता: बदायूँ में आज उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री, पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास मंत्री/बदायूँ जनपद के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित प्राईमरी शिक्षक नियुक्ति पत्र समारोह कार्यक्रम में शिरकत करते हुए जिले में 1900 नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये।
कार्यक्रम में शिरकत करने बाद पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा की प्रदेश में शिक्षकों की भारी कमी थी जो अब पूरी हो जायेगी। उन्होंने किसानों पर बोलते हुए कहा की किसानों का जो बिल केंद्र की मोदी सरकार ने पास किया है वो किसानों के हित में है किसान आंदोलन कांग्रेस का षडयंत्र है।
तो वही नियुक्ति पत्र कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे भाजपा से राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा ने कहा है किसानों के लिए बना कानून किसानों के हित के लिए है कानून में किसी भी हाल में बदलाव नहीं करेंगे। लेकिन सरकार और शीर्ष नेतृत्व संशोधन जरूर कर सकता है। राजयसभा सांसद बीएल वर्मा ने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ है मोदी सरकार का हर फैसला किसान की आय दोगुनी करने के लिए है और सरकार ने जो किसान हितैषी कानून बनाया है।
वह किसान के हित में हैं किसान जो आंदोलन कर रहे हैं उनसे सरकार लगातार वार्ता कर रही है। आज भी किसानों के साथ सरकार की वार्ता होनी है लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा की किसानों के लिए बनाये गये कानून में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा। अगर जरूरत पड़ती हैं तो किसानों के हितों को ध्यान में रखकर कुछ संशोधन कर सकते हैं इसके लिए सरकार किसानों से वार्ता कर रही है।