
अयोध्या। मयंक श्रीवास्तव: अयोध्या में पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ प्रभारी मंत्री के समक्ष शिकायत लेकर पहुंची फरियादी महिला को पुलिस ने मिलने से रोक दिया। फरियादी का कहना है कि पुलिस बेवजह उनको परेशान कर रही यदि उसकी सुनवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होगी।

मामला अयोध्या जनपद के कैंट थाना क्षेत्र का है, जहां दुकान लगाने वाली एक महिला ने एसओ कैंट पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि वहीं की एक महिला लगातार उनको प्रताड़ित कर रही है, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई लेकिन पुलिस उक्त महिला पर कार्रवाई करने की बजाय उल्टा उन्हें ही प्रताड़ित कर रही है।
पुलिस की इसी प्रताड़ना से परेशानहाल महिला अपनी बेटी व बेटे के साथ सर्किट हाउस पहुंचे प्रभारी मंत्री के समक्ष शिकायत लेकर पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पीड़ित महिला व पुलिस के बीच काफी देर तक हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा, फिलहाल अब देखना यह है कि पुलिस की सताई महिला को न्याय दिलाने में पुलिस क्या भूमिका निभाती है।
