अयोध्या। मयंक श्रीवास्तव: रामनगरी अयोध्या मे संतों और धर्माचार्यों ने केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग की है। अयोध्या जी दर्शन करने आने वाले पर्यटकों के लिए सरयू में बोट के जरिए यात्रा की व्यवस्था की जाये। ऐसे में अयोध्या के संतों ने सरकार से मांग की है नया घाट से गुप्तार घाट तक जल मार्ग से सुगम यात्रा की व्यवस्था हो।
वही रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा सरयू में बोर्ड के जरिए पर्यटकों की यात्रा सरल होगी कम समय में राम की पैड़ी से गुप्तार घाट तक अयोध्या जी का दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे। रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने केंद्र और प्रदेश सरकार जल्द व्यवस्था शुरू करे यहा पर।
रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्किराम ने कहा वाराणसी में गंगा की तर्ज पर सरयू में भी मोटर बोट की व्यवस्था कराई जाए। सरयू में मोटर बोट संचालन से पर्यटन विकास किस संभावनाओं में वृद्धि होगी।