अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि राम लला के दर्शन अवधि को बढ़ाए जाने की संतों की तरफ से मांग की गई है। रामादल ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को पत्र लिखा है। रामलला के दर्शन अवधि को बढ़ाए जाने की पत्र के माध्यम से मांग किया हैै। पत्र में रात्रि 8:00 बजे तक रामलला का भी दर्शन की मांग की गई है। पत्र के माध्यम से दोनो पाली में प्रथम पाली सुबह 7 से 12 बजे तक।
दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 8 बजे तक राम जन्मभूमि पर राम लला के दर्शन अवधि बढ़ाए जाने की मांग अभी वर्तमान में सुबह 7:00 से 11:00 प्रथम पाली और द्वितीय पाली में दोपहर 2:00 बजे से 6:00 बजे तक रामलला के दर्शन किये जाते हैं। वही बाहर से शाम के समय अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन नहीं होता है।
सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा के दौरान निर्धारित किया गया था रामलला के दर्शन की अवधि, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में रामलला के पक्ष में फैसला आने के बाद और राम मंदिर निर्माण के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बनने के बाद भी दर्शन अवधि में बदलाव नही हुई।
ऐसे में संत समाज की मुहिम रामलला के दर्शन अवधि में हो बदलाव।रामलला के दर्शन अवधि के समय बढ़े यह है मांग।रामा दल ट्रस्ट द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भेजे गए मांग पत्र की कॉपी उपलब्ध है।