अयोध्या। मयंक श्रीवास्तव: देश में संतों की हत्या का मामला अब गर्माता जा रहा है। अयोध्या के प्रसिद्ध पीठ हनुमान गढी में परिसर में पुजारी राजू दास 3 दिनों से अनशन पर हैं तो वहीँ अब एक और संत अनशन पर बैठ गए हैं। मुंबई में हुए संत की हत्या के बाद राजस्थान में संत को जिंदा जला देने के मामले को लेकर हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास परिजनों को उचित मुआवजा व नौकरी देने की मांग को लेकर अनशन कर रहे हैं। अनशन के आज तीसरे दिन भी राजस्थान के कांग्रेस सरकार से अपनी मांगों को लेकर बैठे हुए हैं। तो वहीं अब उत्तर प्रदेश में भी संतों की हत्या को लेकर एक और पुजारी जय मंगल दास हनुमानगढ़ी परिसर में ही अनशन पर बैठ गए हैं।
उनका मानना है कि राजस्थान में साधु की हत्या का न्याय मिला है लेकिन उत्तर प्रदेश में भाजपा योगी सरकार संतों की हत्या पर लगाम नहीं लगा पा रही है जिसके लिए वह अनशन पर बैठ गए हैं। वही अयोध्या के हनुमानगढ़ी परिसर में चल रहे अनशन और खुद और को लेकर राजनीतिक तूल भी साफ दिखाई दे रहा है। राजस्थान कांग्रेस सरकार के विरोध में बैठे राजू दास तो वही उत्तर प्रदेश के भाजपा सरकार के विरोध में जय मंगल दास अनशन कर रहे हैं। पुजारी राजू दास ने इस अनशन को लेकर चुनौती दी है कि जब मुंबई राजस्थान जैसे स्थानों पर संतो के साथ अत्याचार किया जा रहा था, तब यह लोग कहां थे।
आज जिस संत को न्याय मिलने की बात कर रहे हैं उनके परिवार में कई बेटियां भी हैं, यदि उनकी जिम्मेदारी लेते हैं तो ठीक है। वही जय मंगल दास ने उत्तर प्रदेश सरकार पर वार करते हुए कहा कि प्रदेश में संतों के साथ अत्याचार बढ़ता जा रहा है जिस पर योगी सरकार लगाम नहीं लगा पा रही है। जब तक प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संतों की हत्या को रोक नहीं लगा पाते हैं तब तक हम अनशन पर बैठे रहेंगे।