अयोध्या। मयंक श्रीवास्तव: अयोध्या में आस्था के पग पर चल रहे पंच कोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं के साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का अभद्र व्यवहार सामने आया है। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग उदया चौराहा में उन्नाव जिले से ड्यूटी पर अयोध्या में आये सीओ ने स्थानीय जनता, परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता किया। सीओ की अभद्रता का शिकार, बीटीसी की परीक्षा देने जा रही छात्रा, जिला अस्पताल में इलाज के लिए जा रहे मरीज, रेलवे व नगरनिगम के कर्मचारी को होना पड़ा।
यही नही स्थानीय मीडिया कर्मी भी उनकी अभद्रता का शिकार होना पड़ा। जिसकी वजह से पंचकोसी परिक्रमा चौराहे पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए।पंचकोसी परिक्रमा मार्ग उदया चौराहे पर दोनो तरफ लंबा जाम लग गया। मामला जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और डीआईजी दीपक कुमार के संज्ञान में आया तो तत्काल मेला अधिकारी एडीएम सिटी वैभव शर्मा और एसपी सिटी विजयपाल सिंह को मौके पर भेजा गया।
उनके पहुचने पर मामला सम्हला। दोनो तरह लगे जाम को छोड़ा गया।जाम में फसे मरीज को और बीटीसी की परीक्षा देने जा रही छात्रा को भी जाने दिया गया और समय समय पर परिक्रमा की कम भीड़ को देखते हुए उनको रोक कर अयोध्या मार्ग में फसे लोगो को कुछ कुछ दरों में निकालने का प्रबंध किया जा रहा है।उदया चौराहे पर एडिश्नल एसपी को तैनात भी किया गया ।