देशभर में लोग कोरोना वायरस की मार झेल रहे हैं। रोज कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे है और कई अब तक तो मौत के मुंह में भी जा चुके हैं। लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अनलॉक की सुविधा शुरू की है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी आवश्यकता के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सैफ अली खान ने अपनी ऑटोबायोग्राफी लिखने की घोषणा की है। उनकी इस घोषणा के साथ सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी खिल्ली उड़ानी शुरू कर दी। उनको लेकर ढेर सारे मीम्स भी बने। सैफ अली खान एक रीडर के रूप में भी जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वह जल्द ही अपनी ऑटोबायोग्राफी लिखने जा रहे हैं। उनकी यह किताब अक्टूबर, 2021 में प्रकाशित होगी। सैफ ने अपने इस प्रोजोक्ट के बारे में कहा- इतनी सारी चीजें बदल गई हैं और अगर हम उन्हें रिकॉर्ड नहीं करते हैं तो समय के साथ वो खो जाएंगी। उन्हें वापस देखना, याद रखना और रिकॉर्ड करना अच्छा होगा।
सैफ की ऑटोबायोग्राफी की खबर सुनने के बाद कई फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं, तो वहीं ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ देखने को मिली। लोग उनके इस फैसले पर तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं। किसी ने मीम्स के जरिए लिखा- भाई साहब ये किस लाइन में आ गए आप’, तो कोई लिख रहा- कैंसिल करो इसे भाई’। कुछ तो सैफ की ऑटोबायोग्राफी की बात पे ये तक कहा- मेरी कोई रुचि नहीं है सुनना ही नहीं है।