दहेज में गाड़ी व नकदी ना देने पर तेल छिड़क कर जलाने का प्रयास


प्रयागराज – बेटी की शादी के बाद दहेज में गाड़ी व नगदी पुराना होने से आए दिन विवाहिता को शारीरिक व मानसिक तरीके से प्रताड़ित किया करते थे. विवाहिता के पिता राम जियावन निवासी छीतेमऊ बाजितपुर थाना मऊ आइमा का आरोप है कि वह अपनी लड़की शिखा की शादी सुधीर कुमार निवासी कला का जियान थाना मऊआइमा प्रयागराज के साथ रीति- रिवाज से पांच वर्ष पूर्व कराया गया था. शादी में दहेज में गाड़ी व 20,000 ₹ की मांग पूरा न करने से आए दिन मारते पीटते थे. तथा जान से मारने की धमकी दिया करते थे. वही बृहस्पतिवार की शाम पति सुधीर कुमार ,ससुर रामनरेश, सास आशा देवी ,ननद शालू उर्फ शालिनी, देवर संतोष कुमार व शंकर लाल एकजुट होकर मारना पीटना शुरू कर दिया. जब घर से भागना चाहिए तो दरवाजा बंद कर मिट्टी का तेल छिड़क कर जलाने का प्रयास किए. जब तक आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा होती, हाथ – पैर ऐठकर छत से नीचे फेंक दिए ,लोगों के आने पर मेरी जान बची. उक्त लोगों के खिलाफ विवाहिता के पिता ने उक्त लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *